काली बाड़ी मंदिर - शिमला


काली बाड़ी मंदिर जो मॉल रोड पर स्थित है, यह शिमला में आने वाले पर्यटकों को धार्मिक आस्था के लिए आकर्षित करता है। यह काली माता को समर्पित एक हिन्दू मंदिर है जो बांटनी हिल पर है। इसे श्यामला भी कहा जाता है और ऐसा कहा जाता है कि इसी के नाम पर शिमला शहर का नाम पड़ा। ऐसा कहा जाता है कि श्यामला देवी जाखू के आस पास रहा करती थीं। 

Read More: https://bharatsair.in/2021/09/06/kali-bari-mandir-shimla/

Comments